राजस्थान के त्यौंहार व मेले

  •          छोटी तीज का त्यौहार हिन्दू पंचाग के अनुसार किस महिने में मनाया जाता हैं। ⇒ श्रावण मास में।
  • गणगौर उत्सव कब मनाया जाता हैं ? ⇒ चैत्र शुक्ला तृतीया को।
  • बड़ी तीज कब मनाई जाती हैं ? ⇒ भाद्रपद कृष्ण तृतीया को।
  • राजस्थान में जन्माष्टमी पूजन कब मनाया जाता हैं? ⇒ भाद्रपद कृष्णा अष्टमी को।
  • होली का त्यौहार कब मनाया जाता हैं ? ⇒ फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को।
  • दीपावली का त्यौहार कब मनाया जाता हैं? ⇒ कार्तिक अमावस्या को।
  • करवा चौथ कब मनाया जाता हैं? ⇒ कार्तिक कृष्णचतुर्थी को
  • वर्ष प्रति पदा किस महिने में मनाया जाता हैं? ⇒ चैत्र शुक्ल पक्ष में।
  • पुष्कर मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒ पुष्कर (अजमेर)
  • जौहर मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒ चित्तौड़गढ़ में।
  • बादशाह का मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒ ब्यावर अजमेर में।
  • साम्प्रदायिक सद्भाव का मेला कौनसा हैं ? ⇒ रामदेव जी का मेला,रामदेवरा,जैसलमेर में।
  • शिवरात्रि पशु मेला किस जिले में लगता हैं ? ⇒ करौली में।
  • चन्द्रभागा व गोमती सागर पशु मेले कहाँ लगते हैं ?  ⇒  झालरापाटन व झालावाड़।
  • करणीमाता का मेला कहाँ लगता हैं? ⇒ देशनोक,बीकानेर में।
  • सहरिया जाति का कुंभ कौन सा मेला हैं? ⇒ सीता बाड़ी का मेला-बांरा में।
  • आदिवासियों का कुंभ कौनसा मेला हैं? ⇒ वेणेश्वर धाम, डूंगरपुर (नवाटपुरा)।
  • घोटिया अम्बामाता का मेला कहाँ लगता हैं? ⇒ बांसवाड़ा मंे।
  • मानगढ़ मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒ बांसवाड़ा।
  • राजस्थान का सबसे रंगीन मेला कौनसा हैं? ⇒ पुष्कर मेला।
  • जैनीयों का सबसे बड़ा मेला कौनसा हैं? ⇒ नाकोड़ा (बाड़मेर)
  • मुस्लिमों का सबसे बड़ा उर्स कहाँ लगता हैं? ⇒ ख्वाजा साहब का उर्स (अजमेर)।
  • मेरवाड़ क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला कौनसा हैं? ⇒  पुष्कर ,अजमेर।
  • हिन्दू व जैन सद्भाव का मेला कौनसा हैं ?  ⇒ ऋषभदेव जी का मेला,धुलैव,उदयपुर।
  • मत्स्य प्रदेश का सबसे बड़ा मेला कौनसा हैं ?  ⇒  भृतहरि का मेला,अलवर।
  • विश्व का एक मात्र वृक्ष मेला कहाँ हैं ? ⇒ खेजड़ली गांव, जोधपुर।
  • जसवंत पशु मेला कहाँ लगता हैं?  ⇒  भरतपुर।
  • जांगल प्रदेश का सबसे बड़ा मेला कौनसा हैं ?⇒  कपिल मुनि का मेला,कोलायत।
  •         सिक्खों का सबसे बड़ा मेला कौनसा हैं ? ⇒ साहवा का मेला,चूरू।
  • तैंतीस करोड़ देवी-देवताओं की साल कहाँ हैं? ⇒ मण्डोर ,जोधपुर।
  • त्रिनेत्र गणेश का मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒ रणथम्भौर-सवाईमाधोपुर।
  • शीतला माता का मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒ चाकसु-जयपुर
  • केशरिया नाथ जी का मेला कहाँ लगता हैं? ⇒  धुलैव ,उदयपुर।
  • लागुरियाँ गीत किस मेले मंे किया जाता हैं ? ⇒  कैला देवी के मेले में,करौली में।
  • गोगाजी का मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒  गोगामेड़ी ,नोहर-हनुमानगढ़।
  • बुढ़ा जोहड़ मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒ गंगानगर में।
  • बारह भाईयों का मेला कहाँ लगता हैं? ⇒ बाड़ी धौलपुर में
  • दशहरा मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒  कोटा।
  • जीणमाता का मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒ सीकर-रैवासा में।
  • शाकम्भरी माता का मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒ उदयपुरवाटी (झुँझुँनु)/सांभर (जयपुर)
  • राणी सती का मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒ झुंँझुँनु में।
  • श्यामजी का मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒  खाटू (सीकर)
  • सालासर हनुमान जी का मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒  सालासर,चूरू में।
  • तल्लीनाथ पशु मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒  बाड़मेर।
  • चामुण्डा माता का मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒  जोधपुर में।
  • सबसे अधिक पशु मेले किस जिले में लगते हैं ? ⇒  नागौर में।
  • विश्व का सबसे बड़ा पशु मेला कहाँ हैं ? ⇒ सोनपुर (बिहार में)
  • जम्भेश्वर जी का मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒  मुकाम नौखा,बीकानेर में।
  • सुंदरदास जी का मेला कहाँलगता हैं? ⇒ खेतड़ी-झुंझुंनु में
  • बालेश्वर जी का मेला जहाँ राजस्थान में सबसे ज्यादा कावड़ अर्जित की जाती हैं ? ⇒ नीम का               थाना,सीकर में।
  • नारायणी माता का मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒ बरवा डूँगरी,राजगढ़ (अलवर)
  • डिग्गी कल्याण जी का मेला कहाँ लगता हैं ? ⇒  मालपुरा,टोंक।