राजस्थान के लोक संगीत व नृत्य (Folk Music and Dance of Rajasthan)

  • मांड गीत राजस्थान के किस क्षेत्र से जुड़ा हुआ हैं ?  मारवाड़ क्षेत्र।
  • अल्ल्लाजिल्ला बाई का संबंध किस कला से हैं ?  मांड गायिकी।
  • बारात को भोजन कराते समय गालियों के रूप में गाये जाने वाले गीत का नाम क्या हैं ?  सीठणे।
  • दुल्हें को टामण-टोटकों से बचाने के लिए गाया जाने वाला गीत ?  कामण
  • पनघट पर स्त्रियों द्वारा गाया जाने वावला गीत कौनसा हैं ?  पणिहारी।
  • राजस्थान का एक लोकगती जिसमें कुरंजा को विरहणियों का पक्षी कहा गया हैं ?  कुंरजा गीत।
  • राजस्थान में स्त्रियाँ गोलाकार घेरे में नृत्य करती हुई जो गीत गाती हैं। उस गीत का नाम क्या हैं ? घूमर।
  • जसनाथी सम्प्रदाय के पुरूषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य ?  अग्निनृत्य।
  • राजस्थान में कौनसे लोकदेवता की फड़ सबसे बड़ी व प्राचीन हैं ?  देवनारायण की फड़।
  • राजस्थान में भवाई नाट्य के जन्मदाता कौन हैं ?  बाघाजी।
  • मेवाड़ क्षेत्र में पुरूषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य कौनसा हैं ?  गैर नृत्य।
  • राजस्थान में कत्थक नृत्यशैली का आदिम घराना कौनसा हैं ?  जयपुर।
  • रामलीला राजस्थान के किस भाग में लोकप्रिय हैं ?  पूर्वी भाग।
  • गुलाबो नर्तकी का संबंध किस नृत्य से हैं ?  कालबेलिया नृत्य।
  • ‘बम‘ नृत्य का संबंध राजस्थान के कौनसे जिलांे से हैं?  अलवर $ भरतपुर।
  • नौंटकी नृत्य कहाँ किया जाता हैं ?  भरतपुर।
  • प.पुरूषोत्तम दास का सबंध किस वाद्य यंत्र से हैं ?  पखावज (मृंदग)।
  • रावणहत्था वाद्ययंत्र का निर्माण किसके समान हैं ?  आधे कटे नारियल की कटोरी के समान।
  • लागुंरिया गीत का संबंध किस मेले से हैं ?  कैला देवी का मेला।
  • शेखावाटी क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य कौनसा हैं ?  गीदंड।
  • पतेल्या,बीछयो व लालर क्या हैं?लोकगीतों के प्रकार।
  • भील जनजाति द्वारा किया जाने वाला ‘खेल नृत्य‘ कौनसा हैं ?  नैजा नृत्य।
  • मोहनवीणा वाद्ययंत्र का आविष्कार किसने किया ?  पं.विश्वमोहन भट्ट।
  • राजस्थान में भंपग का जादूगर कौन हैं ?  जहूर खाँ मेवाती हैं।
  • खड़ताल का जादूगर किसको कहते हैं ?  सद्दीक खाँ को।
  • जैसलमेर का प्रसिद्ध‘नड‘वादक कौन हैं?करणा भील।
  • राजस्थान का प्रसिद्ध सुरनाईवादक कौन हैं?पेपे खाँन
  • शेखावाटी क्षेत्र में कौन-कौन से नृत्य किये जाते हैं ?  गीदड़,कच्छी घोड़ी,चंग।
  • फलकू बाई का संबंध किस नृत्य से हैं ?  चरी नृत्य से (गुर्जर जाति का)
  • जालौर क्षेत्र में किया जाने वाला नृत्य कौनसा हैं ?  ढ़ोल नृत्य।
  • विवाह के अवसर पर झालावाड़ क्षेत्र में किया जाने वाला नृत्य कौनसा हैं ?  बिन्दोली नृत्य।
  • ‘घुड़ला‘ नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में किया जाता हैं?  मारवाड़ क्षेत्र में। घड़े में छिद्र निकालकर उनमें दीपक रखकर किया जाने वाला नृत्य हैं।
  • गैर,गवरी,घूमर व नैजा नृत्य किस जनजाति के द्वारा किये जाते हें ?  भील जनजाति के नृत्य हैं।
  • गरासिया जनजाति की महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य कौनसा हैं ?  वालर नृत्य हैं।
  • भीलों द्वारा किया जाने वाला गवरी नृत्य किस भगवान को समर्पित किया जाता हैं ?  भगवान शिव को।

  • शेखावाटी क्षेत्र में पुरूषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य कौनसा हैं ?  चंग व कच्छी घोड़ी।
  • राजस्थान के किस नृत्य को विश्वधरोहर सूची 2010 में शामिल किया गया ?  कालबेलिया नृत्य।
  • रामदेवजी के मेले में कामड़ जाति की विवाहित महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य कौनसा हैं ?तेरहताल नृत्य।
  • गुर्जर जाति के अविवाहित पुरूषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य कौनसा हैं ?  बम नृत्य,भरतपुर में।
  • ‘रण बाजा‘ व ‘रतवई‘ किस जाति का नृत्य हैं ?  मेव जाति का नृत्य अलवर जिले में।