राजस्थान की हस्तकलाएँ (Handicrafts of Rajasthan)

  • कोटा डोरीया व मसुरिया मलमल की साड़ियाँ कहाँ की प्रसिद्ध हैं ?  》》 कैथून,कोटा की।
  • अजरख व मलीर प्रिंट कहाँ की प्रसिद्ध हैं ? 》》बालोतरा,बाड़मेर की।
  • फड़ पैंटिग्स कहाँ की प्रसिद्ध हैं? 》》शाहपुरा,भीलवाड़ा की।
  • पिछवाई नाथद्वारा की शैली किस जिले की प्रसिद्ध हैं ? 》》 नाथद्वारा,राजसमंद।
  • काँच पर की जाने वाली कला को क्या कहा जाता हैं ? 》》 थेवा कला - प्रतापगढ़।
  • जाजम छपाई कहाँ की प्रसिद्ध हैं ? 》》 आकोला-चित्तौड़गढ़।
  • डंूगर शाही ओढ़नीयाँ कहाँ की प्रसिद्ध हैं ? 》》 डूंगरपुर,चूरू।
  • सोप-स्टोन को तराशकर बनाये गये खिलौनों को ‘रमकड़ा‘ नाम से जाना जाता हैं ? यह कहाँ का प्रसिद्ध हैं ?》》 गलियाकोट,डूंगरपुर।
  • लाख से बनी चूड़ियों को क्या कहा जाता हैं ? 》》 मोकड़ी।
  • पोमचे का रंग कैसा होता हैं ? 》》 पीला।
  • ब्ल्यू पोटरी का जन्म किस देश में हुआ था ? राजस्थान में किसके शासन काल में विकास हुआ था ? 》》 ईरान, रामसिंह के शासनकाल में ,संस्थापक श्री कृपाल सिंह शेखावत।
  • बगरूप्रिंट कहाँ की प्रसिद्ध हैं ? 》》 बगरू (जयपुर)
  • दाबू प्रिंट किस जिले की प्रसिद्ध हैं?》》 अकोला,चित्तौड़गढ़ व जहाजपुर,भीलवाड़ा।
  • विश्व में सबसे बड़ी पन्ने की मण्डी कहाँ हैं?》》 जहाजपुर। जौहरी बाजार।
  • विश्व में सबसे बड़ा चाँदी का पात्र कहाँ रखा हुआ हैं ? 》》 सिटी पैलेस (जयपुर)।
  • पेचवर्क क्या हैं ? 》》 कपड़े पर कपड़ा काटकर कला करना पेचवर्क होता हैं। जो शेखावाटी क्षेत्र के मण्डावा इलाके का हैं।
  • उस्ता कला क्या हैं ? इस कला के प्रसिद्ध कलाकार का नाम क्या हैं ? 》》 ऊँट पर नक्काशी कला को उस्ता कला कहते हैं। प्रसिद्ध कलाकार - हिससाममुद्दीन उस्ता।
  • राजस्थान में हस्तशिल्प कागज राष्ट्रीय संस्थान कहाँ पर हैं ? 》》 सांगानेर - जयपुर में।


राजस्थान के अन्य प्रमुख हस्तशिल्प केन्द्र

  • बादले - जोधपुर
  • ब्ल्यूपोटरी - जयपुर
  • ब्लेक पोटरी - कोटा
  • कागदी पोटरी - अलवर
  • पोमचा - जयपुर
  • थेवाकला - प्रतापगढ़
  • टेराकोटा -    मौलेला (राजसमंद)
  • उस्ताकला - बीकानेर
  • मीनाकारी - जयपुर,नाथद्वारा (राजसमंद)
  • बणी-ठणी - किशनगढ़,अजमेर
  • नमदें - टोंक
  • कालिन - जयपुर
  • मुरादाबादी समान- जयपुर
  • खेल का सामान - हनुमानगढ़
  • लकड़ी के खिलौने- बस्सी,चित्तौड़गढ़
  • हाथी दांत के चुड़े- जयपुर,जोधपुर
  • पाव रजाई - जयपुर
  • लाख के चुड़े - जयपुर
  • छपाई - जयपुर
  • कृषि औजार - नागौर


राजस्थान के सांस्कृतिक संस्थान

  1. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ हैं ? 》》जोधपुर में
  2. राजस्थान संगीत संस्थान कहाँ हैं ? 》》 जयपुर में।
  3. राजस्थान कत्थक केन्द्र कहाँ हैं ? 》》जयपुर में।
  4. भारतीय लोक कला मण्डल कहाँ हैं ? 》》 उदयपुर में।
  5. रवीन्द्र रंगमंच कहाँ हैं ? 》》 जयपुर में।
  6. पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कहाँ हैं ? 》》 उदयपुर में।
  7. राजस्थान ललित कला अकादमी कहाँ हैं ? 》》 जयपुर में।
  8. जवाहर कला केन्द्र कहाँ हैं ? 》》 जयपुर में।
  9. राजस्थान स्कूल आॅफ आर्टस (मदरसा हुनरी) कहाँ हैं 》》 जयपुर में।
  10. संगीत नाटक अकादमी कहाँ हैं ? 》》 जयपुर में।
  11. राजस्थानी साहित्य अकादमी कहाँ हैं ? 》》 उदयपुर में।
  12. राजस्थान भाषा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी कहाँ हैं? 》》 बीकानेर में