राजस्थान में पर्यटन के प्रमुख केन्द्र

भारत में आने वाला हर तीसरा पर्यटक किस राज्य की यात्रा करने के लिए आता हंै ? 👉 राजस्थान में।

राजस्थान में देशी पर्यटक सबसे अधिक कहाँ पर आते हैं ? 👉माउंट आबू में।

राजस्थान में विदेशी पर्यटक सबसे अधिक कहाँ पर आते हैं ? 👉जयपुर में।

राजस्थान में विदेशी पर्यटक किस देश से सबसे अधिक आते हैं ? 👉 फ्रांस से।

पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान को कितने सर्किटों में बांटा गया हैं ? 👉10 सर्किटों में।

राजस्थान में पर्यटन पुलिस की स्थापना कब व कहाँ की गई थी ? 👉 1 अगस्त,2000 को जयपुर में।

मरू त्रिकोण में राजस्थान के कौनसे जिले आते हैं ? 👉 जैसलमेर,जोधपुर,बीकानेर।

राजस्थान का पर्यटन वाक्य कौनसा हैं ? 👉राजस्थान भारत का अनुस्य राज्य हैं।

सर्वाधिक विदेशी पर्यटक कौनसे माह में आते हैं? 👉 अक्टूबर से जनवरी तक।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम की स्थापना कब व कहाँ की गई ? 👉 1979 जयपुर में।

बुद्धा सर्किट पर्यटन स्थल किससे संबंधित हैं ? 👉 बौद्ध सर्किट पर्यटन से।

हाथी समारोह कहाँ पर मनाया जाता हैं? 👉आमेर-जयपुर।

ग्रीष्म समारोह कहाँ मनाया जाता हैं? 👉माउंटआबू (सिरोही)

थार समारोह कहाँ मनाया जाता हैं ? 👉 बाड़मेर।

मारवाड़ व मेवाड़ समहारोह कहाँ मनाया जाता ? 👉जोधपुर व उदयपुर।

राजस्थान में पर्यटकों का प्रसिद्ध मेला कहाँ लगता हैं ? 👉 पुष्कर मेला।

विदेशी पर्यटक सबसे अधिक राजस्थान के किस क्षेत्र में आते हैं ? 👉 ोखावाटी क्षेत्र में। 

विदेशी पर्यटक राजस्थान में सबसे अधिक क्या देखना पसंद करते हैं ? 👉 प्राचीन स्थापत्य कलाएँ।